एक्सप्लोरर
ऐसे जानवर जो खराब हुए या कट गए अंग को भी दोबारा उगा लेते हैं
Regeneration of organs: आज हम आपको पांच ऐसे जानवरों के बारे में बताएंगे जो अपने शरीर के किसी गायब या खराब हो चुके अंग को दोबारा से पैदा कर सकते हैं.
अंगों का पुनर्जनन (सोर्स: गूगल)
1/5

बहुत कम लोग जानते हैं कि स्टारफिश (Starfish) या तारामछली में बहुत ही शानदार पुनर्जनन क्षमता होती हैं. यह न केवल अपना नया अंग विकसित कर सकती हैं, बल्कि अलग हुए अंग से भी पूरा का पूरा शरीर विकसित करने की क्षमता रखती है. ऐसी बहुत सी स्टारफिश हैं जो अलग हुए अंगों से ही विकसित हुई हैं.
2/5

सैलामैंडर (salamander) एक पूंछ और छोटे पैरों वाला उभयचर जीव होता है. धरती पर इसकी करीब 700 प्रजातियां पाई जाती हैं और कुछ हद तक सभी में पुनर्जनन (regeneration) की क्षमता होती है. कुछ सैलामैंडर शिकारी जानवरों से बचने और उनका ध्यान बंटाने के लिए अपनी पूंछ गिरा देते हैं और कुछ ही हफ्तों में उसे फिर से पैदा कर लेते हैं. नई उगने वाली पूंछ पुरानी वाली तरह ही काम करती है.
Published at : 28 Jan 2023 09:22 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट























