एक्सप्लोरर
Use Of Cannabis In Medicines: दवाओं में होता है अफीम और भांग का इस्तेमाल, क्या इन्हें खाने से भी नशा चढ़ता है?
Use Of Cannabis In Medicines: भांग और अफीम जैसी चीजें खाने से खतरनाक नशा होता है. लेकिन इसका इस्तेमाल दवाओं में भी किया जाता है. इन दवाओं को खाने से नशा होता है.
Use Of Cannabis In Medicines: होली और भांग का साथ बहुत गहरा है. होली बिना भांग के पूरी नहीं होती है. यही वजह है कि लोग इसे ठंडाई के साथ मिलाकर पीते हैं. हालांकि कई लोग भांग और अफीम का सेवन नशे के तौर पर भी करते हैं. कहते हैं कि भांग और अफीम का नशा ऐसा होता है जो जल्दी उतरता नहीं है. कुछ दवाओं में भी भांग और अफीम का इस्तेमाल किया जाता है. तो क्या ऐसी दवाओं के खाने से नशा होता है, आइए जानें.
1/7

भांग के पौधे में 100 से ज्यादा रसायन होते हैं जिन्हें कैनाबिनोइड्स कहते हैं. हर रसायन का शरीर पर अलग-अलग असर होता है. डेल्टा-9-टेट्राहाइड्रोकैनाबिनोल (THC) और कैनाबिडियोल (CBD) दवाइयों में इस्तेमाल होने वाले मुख्य रसायन हैं.
2/7

जिन राज्यों में मेडिकल मारुआना वैध है, उन्होंने इसे कई स्थितियों के लिए मंजूरी दी है. रिपोर्ट्स की मानें तो इनका इस्तेमाल गंभीर दर्द, मांसपेशियों में ऐंठन, कैंसर के इलाज की वजह से उल्टी, मिर्गी, एचआईवी आदि की दवाओं में इस्तेमाल किया जाता है.
Published at : 14 Mar 2025 02:23 PM (IST)
और देखें
























