एक्सप्लोरर
हवा में उड़ने के बाद गायब हो गए दुनिया के इतने प्लेन, आज तक नहीं मिला कोई भी सबूत
Mysteries Of Missing Passenger Flights: बीते दिन अहमदाबाद में एक प्लेन हादसा हो गया, जिसमें तमाम लोग मारे गए. आज हम आपको उन फ्लाइट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि हवा में ही गायब हो गए.
बीते दिन अहमदाबाद के रिहायशी इलाके में एयर इंडिया का एक विमान टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इसमें सवार 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई है. विमान में मरने वालों में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी शामिल थे. पूरे हादसे के दौरान एक शख्स जिंदा बचा है, जिसका इलाज चल रहा है. आज हम आपको उन प्लेन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि उड़े तो लेकिन हवा में ही गायब हो गए और आज तक उनका पता नहीं चला.
1/7

साल 2014 में मलेशिया एयरलाइंस की उड़ान MH370 ने कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरी थी. इस विमान में कुल 239 यात्री सवार थे. उड़ान के दौरान यह वियतनाम के हवाई क्षेत्र से गुजर रहा था और तभी इसका संपर्क टूट गया. हालांकि आज तक इसका पता नहीं चला है.
2/7

साल 1962 में फ्लाइंग टाइगर लाइन फ्लाइट 739 विमान 93 अमेरिकी सैनिकों और 11 क्रू मेंबर्स के साथ उड़ा था और यह प्रशांत महासागर में गायब हो गया. यह फिलीपींस जा रहा था. आज तक इसका कोई सुराग नहीं मिला है.
Published at : 13 Jun 2025 01:52 PM (IST)
और देखें

























