एक्सप्लोरर
हवाई यात्रा के दौरान एक यात्री ने खोल दिया इमरजेंसी गेट, जाने इसके बाद क्या हुआ
1/6

ये यात्री अजमेर में बैंक में काम करता है. इंवेस्टिगेशन के बाद लड़के ने बताया कि उसने गलती से इमरजेंसी गेट खोल दिए थे. वो पहली बाद हवाई यात्रा कर रहा था. उसे नहीं पता था कि ये गेट इमेरजेंसी के लिए हैं. एक बोंड साइन करवाकर इस व्यक्ति को छोड़ दिया गया. फोटोः गूगल फ्री इमेज
2/6

गो एयर के प्रवक्ता के मुताबिक, ये पैसेंजर गोएयर की फ्लाइट G8 149 में दिल्ली से पटना के लिए यात्रा कर रहा था. इसने हवाई जहाज के पीछे के गेट को खोलने का प्रयास किया. वही साथ में बैठे दूसरे यात्री ने तुरंत अलार्म बजा दिया. तब इस यात्री को क्रू मेंबर्स के हवाले कर दिया गया. इसके बाद इस यात्री को इंवेस्टिगेशन के लिए सेंट्रल इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी फोर्स के हवाले कर दिया गया. फोटोः गूगल फ्री इमेज
3/6

इस लड़के को सिक्योरिटी के हवाले कर दिया गया और 150 यात्रियों के सुरक्षित उनके गंतव्य पर पहुंचाया गया. हालांकि बाद में इस यात्री ने माना कि उससे ये गलती अनजाने में हुई. फोटोः गूगल फ्री इमेज
4/6

इमरजेंसी गेट का लॉक एक हवाई यात्री ने खोल दिया लेकिन सौभाग्य से केबिन में एयर प्रेशर इतना था कि गेट पूरी तरह खुल नहीं पाया. फोटोः गूगल फ्री इमेज
5/6

बीते 22 सितंबर को दिल्ली से पटना के लिए उड़ान भर चुकी गो एयर फ्लाइट में फ्लायर ने उस समय आतंक फैला दिया जब उसने उड़ान के बीच में इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की. फोटोः गूगल फ्री इमेज
6/6

पहली बार हवाई यात्रा करने के लिए दौरान लोगों के मन में कई तरह की जिज्ञासाएं होती हैं. इसी के चलते एक 20 साल के अधिक उम्र के एक लड़के ने ऐसा कारनामा कर दिया जिससे सभी यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई. दिल्ली से पटना जाने वाली गो एयर फ्लाईट में ये हादसा होते-होते बचा. फोटोः गूगल फ्री इमेज
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























