एक्सप्लोरर
बच्चा ना होने से हैं परेशान, तो ये उपाय करेंगे आपकी मदद
1/8

कैफीन और अल्कोहल के सेवन से बचें- कैफीन के सेवन को घटाना और अल्कोहल से दूरी बनाना भी गर्भधारण के अवसरों को बढ़ा सकता है. हालांकि थोड़ी मात्रा में चाय या कॉफी का सेवन सुरक्षित है, लेकिन इसकी अधिक मात्रा लेने से बचना चाहिए. दूसरी तरफ अल्कोहल हर तरह से बुरा असर डाल सकता है और इसकी वजह से अनियमित मासिक और ओवेल्यूशन में कमी जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं.फोटोः गूगल फ्री इमेज
2/8

स्ट्रेस से रहें दूर- स्ट्रेस और एंग्जायटी दोनों ही फर्टिलिटी हार्मोन्स की रिलीज को घटाते हैं और ओवेल्यूशन की प्रक्रिया में बाधा डाल सकते हैं. तो तनाव महसूस होने पर मेडिटेशन या योग के द्वारा खुद को नियंत्रित करने का प्रयास अवश्य करें. अपनी भावनाओं को अपने जीवनसाथी, दोस्तों या परिवार संग साझा करें, इससे मन हल्का होता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
Published at :
और देखें

























