एक्सप्लोरर
क्रिकेट और फुटबॉल दोनों खेलों में विजेता रह चुके हैं ये खिलाड़ी
1/6

1974 में उन्होंने फुटबाल विश्व कप क्वालीफायर में एंटिगुआ के लिए फुटबाल मैच भी खेला था. उस समय वह महज 20 साल के थे. रिचर्ड्स इंग्लैंड के क्लब बाथ एफसी और मिनेहेड एसोसिएशन एफसी के लिए भी फुटबाल खेले थे. हालांकि फुटबाल की जगह उन्होंने क्रिकेट को चुना जिसमें वह काफी सफल हुए. फोटोः इंस्टाग्राम
2/6

दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्डस ऐसे खिलाड़ियों में से एक हैं. रिचर्ड्स चार बार 1975, 1979, 1983 और 1984 में क्रिकेट विश्व कप में अपने देश के लिए खेल चुके हैं. वेस्टइंडीज के लिए 121 टेस्ट और 187 वनडे मैच खेलने वाले रिचर्ड्स 1975 के विश्व कप से पहले एक अच्छे फुटबाल खिलाड़ी थे. फोटोः गूगल फ्री इमेज
Published at :
और देखें
























