एक्सप्लोरर
OTT Releases : जून के लास्ट वीक में OTT पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज की पूरी लिस्ट, जानें कब क्या देखें
वेब सीरीज
1/11

आज कल लोगों में सोशल मीडिया का क्रेज बढ़ता ही जा रहा हैं. कोरोना महामारी ने लोगों को सिनेमा की जह़गह अब वेब सीरीज का दीवाना बना दिया है. इसी वजह से अब कई बड़े डायरेक्टर और एक्टर्स नें भी अपना रुख ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ कर लिया है. यहां वो दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन कंटेंट लेकर आते हैं. जो उन्हें काफी पसंद भी आते हैं. इसलिए आज हम आप सभी को एक्साइटमेंट को देखते हुए जून के लास्ट वीक में रिलीज होने वाले 11 नए शोज की लिस्ट लेकर आए है. जिन्हें देखकर आप भी उनकी तारीफ करें बिना नहीं रह पाएंगे.....
2/11

गुड ऑन पेपर – ये एक अमेरिकी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. जो इसी महीने 23 तारीख को रिलीज होने वाली है.
3/11

द नेकेड डायरेक्टर सीजन 2 - ये सीरीज काफी सुर्खियों में बनी हुई है. फैन्स को इसका बेसब्री से इंतजार है. ये भी 24 जून को रिलीज होगी.
4/11

गॉडजिला सिंगुलर पॉइंट - ये एनिमी फिल्म है. जिसमें फेमस टाइटन आपको नजर आने वाले हैं. ये भी जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
5/11

धूप की दीवार – ये कहानी एक लड़ा जिसका नाम विशाल और एक लड़की जिसका नाम सारा है उनके प्यार की कहानी है. ये दोनों भारत और पाकिस्तान में रहते हैं. फिर इनके प्यार में क्या-क्या मुश्किलें आती है. ये आपको सीरीज में देखने को मिलेगा. ये जी-5 पर 25 जून को रिलीज होगी.
6/11

ग्रहण – ये एक एक्शन क्राइम थ्रिलर सीरिज है. जिसमें आपको धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा. ये सीरीज 24 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है.
7/11

रे (Ray) – ये सीरीज फेमस सत्यजित रे की 4 कहानियों को जोड़ कर बनाई गई है. इसमें आपको कई बड़े स्टार्स जैसे मनोज बाजपेयी, के के मेनन, श्वेता बसु प्रसाद, अली फजल, गजराज राव और अनिंदिता बोस दिखाई देने वाले हैं.
8/11

द हाउस ऑफ फ्लावर्स – ये सीरीज एक मैक्सिकन फिल्म पर आधारित है. ये इसका दूसरा पार्ट है. ये कहानी एक फैमिली की है. जो 23 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.
9/11

सेक्स/ लाइफ – ये लव ट्रायंगल की स्टोरी है. जिसमें एक लड़की की शादी होती है लेकिन वो अपने पहले प्यार को कभी भुला नहीं पाती. ये 25 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.
10/11

टू हॉट टू हैण्डल सीजन 2 - ये सीरीज बेहद बोल्ड कंटेट वाली है जिसमें कई कपल की स्टोरी एक साथ दिखाई गई है. ये नेटफ्लिक्स पर 23 जून को रिलीज होगी.
11/11

सिस्टर्स ऑन ट्रैक - ये एक डॉक्युमेंट्री सीरीज है. इसमें ब्रुकलिन की शेपर्ड बहनों की कहानी है.ये भी 24 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.
Published at : 22 Jun 2021 02:06 PM (IST)
और देखें























