एक्सप्लोरर
23 बार रिजेक्ट हुआ था Kajol और Shahrukh Khan की हिट फिल्म का ये गाना, आज सुपरहिट गानों में होती है गिनती
1/7

इस गाने में काजोल पहली बार टॉवल डांस करती नज़र आई थीं और इस बात को लेकर काजोल के खूब चर्चे हुए थे. ये गाना लड़कियों का उस वक्त भी फेवरेट था, आज भी है और हमेशा रहेगा.
2/7

ये गाना फिल्म का पहला गाना है जो खासतौर से काजोल पर फिल्माया गया लेकिन इसमें शाहरुख खान भी थे. गाने का टाइटल था - मेरे ख्वाबों में जो आए. ये गाना 90 के दशक के सुपरहिट गानों में से एक है जिसे आज भी खूब पसंद किया जाता है.
Published at :
और देखें

























