एक्सप्लोरर
सुधांशु पांडे के घर में मौजूद है ये अनोखी लग्जरी चीजें! इंटीरियर देख उड़ जाएगा होश, देखें Inside Photos
Sudhanshu Pandey Inside Home Photos: अनुपमा के वनराज यानी सुधांशु पांडे पिछले 6 सालों से मुंबई में इस आलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं. देखिए उनके घर की एक्सक्लूसिव तस्वीरें.
पॉपुलर एक्टर सुधांशु पांडे मुंबई के पौष एरिया में रहते हैं. उनका घर किसी ड्रीम हाउस से कम नहीं है. फौयर स्पेस से लेकर प्राइवेट थिएटर तक एक्टर के घर की हर एक चीज है रॉयल.
1/7

सुधांशु पांडे के घर का ये एरिया बहुत ही प्राइवेट है और पूरे घर से एक अलग कोने में बनाया गया है. एक्टर ने बताया ये फौयर स्पेस को बहुत ही अलग रखा गया है ताकि अगर घर में पार्टी चल रही हो और किसी को कोई प्राइवेट बात करनी हो तो यहां कर सकता है. इसके साथ ही यहां गणपति बप्पा की मूर्ति भी रखी हुई है ताकि आते–जाते सभी उनका आशीर्वाद ले सकें.
2/7

ये अभिनेता का बार एरिया है. इसमें अलग–अलग शेल्व्स में अलग ड्रिंक्स रखे हैं. अभिनेता का कहना है घर में आए हुए लोगों की मेहमान नवाजी के लिए उन्हें ड्रिंक्स ऑफर करने पड़ते हैं. हालांकि वो अपनी हेल्थ को लेकर बहुत स्ट्रिक्ट है और इन चीजों को अवॉइड ही करते हैं.
Published at : 26 Jun 2025 12:51 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
























