एक्सप्लोरर
रिएलिटी शो में नेशनल टीवी पर Rahul Vaidya ने किया था दिशा परमार को प्रपोज, बेहद फिल्मी है इस कपल की लव स्टोरी
Rahul-Disha: राहुल वैद्य और दिशा परमार की जोड़ी टीवी इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर जोड़ी है. ये कपल जल्द ही अपने पहले बच्चे का वेलकम करने जा रहा है. चलिए यहां जानते हैं इनकी लव स्टोरी कैसे शुरू हुई थी.
राहुल वैद्य और दिशा परमान की लव स्टोरी है फिल्मी
1/8

दिशा और राहुल की पहली मुकालात दिल्ली में हुई थी. इसी दौरान दोनों के अफेयर्स के रुमर्स उड़ने शुरू हो गए थे.
2/8

दिशा के 26वें जन्मदिन पर राहुल ने उन्हें बिग बॉस 14 के घर के अंदर से प्रपोज करने का फैसला किया था. नके दोस्त एली गोनी ने टी-शर्ट पर प्रपोजल लिखकर उनकी मदद की और राहुल ने उस दिन नेशनल टेलीविजन पर दिशा को सबसे रोमांटिक तरीके से प्रोपोज किया था. उनकी टी-शर्ट पर लिखा था, HBD दिशा, मुझसे शादी करो! दिशा ने कॉल पर उनके प्रस्ताव का जवाब दिया लेकिन उनके माइंड में कुछ स्पेशल था.
Published at : 22 May 2023 11:07 AM (IST)
और देखें
























