एक्सप्लोरर
उर्फी जावेद को डेट कर चुके हैं Paras kalnawat, जानिए अनुपमा फेम 'समर' से जुड़ी दिलचस्प बातें
Paras Kalnawat Biograhy: मुंबई में 9 नवंबर 1996 को जन्में पारस कलनावत को सबसे ज्यादा पहचान अनुपमा शो से मिली. वह वनराज और अनुपमा के बेटे समर के रूप में घर-घर में फेमस हो गए.
पारस कलनावत
1/8

टीवी शो अनुपमा फेम (Anupamaa Samar Shah) समर उर्फ पारस कलनावत (Paras kalnawat) इन दिनों शो छोड़ने के कारण चर्चा में हैं. पारस को इस शो काफी पॉपुलैरिटी मिली है. शो में उनका किरदार एक मासूम बेटे का था. हाल में पारस ने कंफर्म किया है कि वह झलक दिखला जा सीजन 10 में नजर आएंगे. लेकिन अनुपमा शो मेकर्स के साथ विवादों में आने के बाद से पारस सुर्खियों में हैं. आइए जानतै हैं आखिर पारस कलनावत (Paras Kalnawat biograhy) कौन हैं?
2/8

हेजल ग्रीन आंखों वाले पारस, एक भारतीय अभिनेता और मॉडल हैं. वह कई भारतीय टेलीविजन-शो के साथ-साथ वेब सीरिज में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने मेरी दुर्गा शो में संजय प्रिंस अहलावत की भूमिका निभाई थी.
Published at : 28 Jul 2022 04:52 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
























