एक्सप्लोरर
Naagin 7 की कास्ट हुई फाइनल, नागराज बनेगा टीवी का लाडला, तो नागरानी के रोल में दिखेगी ये हसीना!
Naagin 7 Cast: टीवी के मशहूर सीरियल नागिन 7 की कास्ट को फाइनल कर लिया गया है. अब इस शो में नागिन का किरदार ये हसीना निभाने जे रही हैं.
एकता कपूर के फेमस शो 'नागिन 7' के लिए दर्शक बेताब नजर आ रहे हैं. लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो रहा था एकता कपूर की नागिन कौन होगी. अब ये एक्ट्रेस इस शो में नागिन का किरदार निभाएंगी.
1/7

टीवी शो 'नागिन 7' के लिए काफी वक्त से मेकर्स को शो के लिए नागिन की तलाश थी लेकिन उनको परफेक्ट नागिन नहीं मिल पा रही थी.
2/7

अब खबरें आ रही हैं कि शो में नागिन का किरदार निभाने के लिए अब बिग बॉस की इस एक्स कंटेस्टेंट का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है.
Published at : 18 May 2025 09:20 PM (IST)
और देखें

























