एक्सप्लोरर
17 की उम्र में पैर गवाएं, 30 की उम्र में घर से भागकर की शादी, आज भी सूनी है सुधा चंद्रन की गोद
Sudha Chandran: सुधा चंद्रन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने कई फिल्मों और सीरियल में काम किया है. चलिए आज यहां जानते हैं सुधा चंद्रन की लाइफ से जुड़े कई अनसुने किस्से
सुधा चंद्रन इन दिनों नागिन 6 में दिखा रही हैं अपना जलवा
1/9

वेटरन एक्ट्रेस सुधा चंद्रन इन दिनों एकता कपूर के सीरियल नागिन 6 में अपना जलवा बिखेर रही हैं. सीरियल में अक्सर निगेटिव किरदार में दिखने वाली सुधा असल जिंदगी में इसके उल्ट हैं और काफी हंसमुख और इमोशनल टाइप की इंसान हैं.
2/9

सुधा चंद्रन एक डांसर भी हैं हालांकि बदकिस्मती से 1981 में जब वे महज 17 साल की थी तो एक एक्सीडेंट में उन्होंने अपने पैर खो दिए थे. खुद के साथ हुए इतने भयानक हादसे के बाद भी सुधा के हौसले में कोई कमी नहीं आई थी.
Published at : 11 May 2023 04:01 PM (IST)
Tags :
Sudha Chandranऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स























