एक्सप्लोरर
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के गौतम विरानी उर्फ सुमीत सचदेव याद हैं? छोटे पर्दे से दूर कर रहे हैं ये काम
सुमीत सचदेव
1/7

कभी सुमीत को कनाडा में ट्रक चलाते हुए देखा जाता है, तो कभी वेकेशन मनाते हुए. यही नहीं, अभिनेता बिजनेस में भी खुद को व्यस्त रखने की कोशिश करते दिखाई देते हैं.
2/7

सुमीत सचदेव को असली पहचान एकता कपूर (Ekta Kapoor) के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से मिली थी, लेकिन अब अभिनेता अपनी निजी जिंदगी को एंजॉय करने में व्यस्त हैं.
Published at : 22 Jun 2022 10:32 PM (IST)
और देखें























