एक्सप्लोरर
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : सई और सत्या की शादी देख खुशी से झूमे फैंस, विराट को परेशान देख यूजर्स ने पूछा- आया मजा?
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Fans Happy: शो गुम है किसी के प्यार में के फैंस बेहद खुश हैं क्योंकि सई ने विराट को न चुनकर सत्या का हाथ थाम लिया है. इस शो को देख कर अब फैंस विराट पर जोक मार रहे हैं.
शो गुम है किसी के प्यार में सई और सत्या की शादी देखता रह गया विराट
1/6

शो पर सत्या और सई ने शादी कर ली है. वहीं विराट कुछ नहीं कर पाया. हालांकि उसने आखिरी दम तक कोशिश जरूर की थी, लेकिन सई की अंतरआत्मा नहीं मानी.
2/6

अब सई के इस कदम से विराट शॉक में है. ऐसे में जैसे तैसे वह मंदिर तो पहुंच गया पर सई की शादी संपन्न होता देख शॉक में पहुंच गया. विराट लड़खड़ाता हुआ मंदिर की सीढ़ियों से ऊपर आता दिखा तो हैरान रह गया. फैंस को विराट का ये रिएक्शन खूब भा रहा है.
Published at : 30 Apr 2023 03:58 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
जम्मू और कश्मीर
विश्व
क्रिकेट
























