एक्सप्लोरर
पहली नजर में ही एकता कपूर को भा गई थीं एरिका फर्नांडिज, बालाजी के शो में ऐसे हुई थी एक्ट्रेस की एंट्री!
Erica Fernandes: एकता कपूर को पहली नजर में ही एरिका फर्नांडिज भा गई थीं. आखिर कैसे एकता को मिली थीं एरिका. इस बारे में खुद कसौटी जिंदगी की शो प्रोड्यूसर ने बताया था.
एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस
1/6

जब एकता कपूर ने शो कसौटी जिंदगी की सीजन 2 दोबारा बनाने का फैसला लिया था तो उन्हें पहले सीजन के मुकाबले ऐसे कलाकार नहीं मिल पा रहे थे जो दर्शकों को पुराना सब भुला दे.
2/6

शो कसौटी के पहले सीजन में प्रेरणा और अनुराग इतने स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर थे जिसे सोचकर लगता था कि इन्हें कोई नया एक्टर रिप्लेस नहीं कर पाएगा. ऐसे में एकता की नजरें हर तरफ दौड़ती थीं. पर उन्हें कोई ऐसा नहीं दिखा जो सीजन वन की प्रेरणा यानी श्वेता तिवारी की टक्कर का हो.
Published at : 12 Jun 2023 09:47 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
























