एक्सप्लोरर
'Taarak Mehta' में जेठालाल-बबीता जी से लेकर सोनू, अय्यर तक, इन सितारों की एक एपिसोड की फीस जानकर हो जाएंगे हैरान
TMKOC Cast Fees: दिलीप जोशी से लेकर मुनमुन दत्ता तक इस शो से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सभी किरदार एक एपिसोड के लिए कितनी मोटी रकम चार्ज करते हैं.

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 15 सालों से ज्यादा समय से चल रहा एक पॉपुलर टीवी शो रहा है. आज इस आर्टिकल में जानेंगे शो के सभी किरदार दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए मेकर्स से कितनी फीस वसूलते हैं.
1/7

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल का रोल निभाने वाले दिलीप जोशी शो में सबसे लोकप्रिय किरदारों में से एक हैं. पिछले कुछ सालों दिलीप जोशी ने हर घर में अपनी पहचान बना ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर टीवी सीरियल के हर एपिसोड के लिए लगभग 1.5-2 लाख रुपये चार्ज करते हैं.
2/7

मुनमुन दत्ता, जिन्हें TMKOC में बबीता जी के नाम से जाना जाता है, को उनके चुलबुले किरदार और स्टाइल के लिए पसंद किया जाता है. फैंस को उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री और जेठालाल के साथ दोस्ती अच्छी लगती है. जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के एक एपिसोड से 50,000-75,000 रुपये के बीच कमाती हैं.
3/7

तनुज महाशबड़े TMKOC में अय्यर का किरदार निभाते हैं, जो प्रति एपिसोड लगभग 65,000 रुपये लेते हैं. वह 2008 में इसकी शुरुआत से ही शो का हिस्सा रहे हैं और अपने किरदार और जेठालाल के बीच एंटरटेनमेंट के लिए जाने जाते हैं, खासकर बबीता जी को लेकर.
4/7

सोनालिका जोशी ने TMKOC में भिड़े की पत्नी माधवी का किरदार निभाया है, जो गोकुलधाम सोसाइटी में अपने अचार और पापड़ बिजनेस के लिए जानी जाती है. बताया गया है कि वह अपने किरदार के लिए प्रति एपिसोड 35,000 रुपये वसूलती हैं.
5/7

इसी के साथ TMKOC में सोनू का किरदार निभाने के लिए एक्ट्रेस पलक सिद्धवानी भी काफी पॉपुलर हैं. सीरियल में वह 'सोनू आत्माराम भिड़े' के किरदार में नजर आती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनू एक एपिसोड के 20 से 30 हजार रुपए चार्ज करती हैं.
6/7

इसी के साथ शो में पॉपुलर किरदार बापू जी उर्फ चंपक लाल गड़ा के लिए पहचाने जाने वाले अमित भट्ट कथित तौर पर प्रत्येक एपिसोड के लिए लगभग 70,000 रुपये चार्ज करते हैं. शो के फैंस जेठालाल और टप्पू के साथ उनके प्यारे रिश्ते की काफी तारीफ करते हैं.
7/7

पोपटलाल के नाम से मशहूर श्याम पाठक अपने किरदार के लिए प्रति एपिसोड लगभग 60,000 रुपये कमाते हैं. वह शो में एक पत्रकार की भूमिका निभाते हैं और अपने किरदार के लगातार कुंवारेपन और शादी की तलाश के लिए फेमस हैं. पोपटलाल की हरकतें दर्शकों का मनोरंजन करने में कभी नाकाम नहीं होती है.
Published at : 02 Jun 2024 05:19 PM (IST)

और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड