एक्सप्लोरर
'मना करने पर भी वो मुझे छूना चाहते थे...', अंकित गुप्ता ने शेयर किया कास्टिंग काउच का डरावना एक्सपीरियंस
Ankit Gupta On Casting Couch: 'बिग बॉस 16' फेम और टीवी एक्टर अंकिता गुप्ता जल्द नये शो 'जुनूनियत' शो वापसी करने वाले हैं. इस बीच एक्टर ने एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच का अनुभव शेयर किया है.
अंकित गुप्ता
1/7

टीवी शो 'उड़ारियां' से हिट हुए अंकित गुप्ता कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके हैं, एक्टर के इस खुलासे से पूरी टीवी इंडस्ट्री में सनसनी मच गई है.
2/7

अंकिता गुप्ता ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच का अपना खौफनाक एक्सपीरियंस शेयर किया है जब कुछ लोगों ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की.
3/7

अंकिता गुप्ता ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच का अपना खौफनाक एक्सपीरियंस शेयर किया है जब कुछ लोगों ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की.
4/7

अंकित ने बताया कि, करियर के शुरुआती दौर में उन्हें अजीबो-गरीब सलाह मिली थीं, लोगों ने उनसे आगे बढ़ने और काम पाने के लिए समझौता करने को कहा था.
5/7

एक्टर ने इस घटना को लाइफ का सबसे बुरा अनुभव कहते हुए बताया कि, एक शख्स ने काम दिलाने के बहाने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की, और उस समय वो बहुत डर गए थे.
6/7

अंकित के मना करने पर उस शख्स ने कहा, 'ठीक है, आप इसे नहीं करना चाहते, लेकिन कम से कम मुझे इसे छूने तो दीजिए.. ऊपर से ही है.. मैं चौंक गया था और अपने आप से पूछने लगा कि आखिर यहां क्या हो रहा है?
7/7

बता दें कि, अंकित गुप्ता ने साल 2012 में 'बालिका वधु' शो से टीवी पर कदम रखा था. वह 'बेगूसराय', 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी', 'कुंडली भाग्य' जैसे कई हिट शोज में काम कर चुके हैं.
Published at : 29 Jan 2023 04:46 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
जम्मू और कश्मीर
क्रिकेट
बॉलीवुड























