एक्सप्लोरर
को-स्टार संग लिपलॉक देकर मचाई थी सनसनी, बिन शादी रचाए एक बेटी की मां बन चुकी हैं ये एक्ट्रेस, 51 साल की उम्र में आज भी हैं कुंवारी
Bade Achhe Lagte Hain Fame Sakshi Tanwar: साक्षी तंवर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. एक्ट्रेस ने अपनी दमदार एक्टिंग से तो दर्शकों का दिल जीता ही, साथ ही उन्होंने लिपलॉक सीन देकर भी सनसनी मचा दी थी.
टीवी सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' में साक्षी तंवर को काफी पसंद किया गया था. इस शो से ही एक्ट्रेस को घर-घर में पहचान मिली थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि साक्षी तंवर 51 साल की उम्र में भी आजतक सिंगल है. बिन शादी रचाए एक्ट्रेस एक बेटी की मां भी बन चुकी हैं.
1/7

टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर बहू साक्षी तंवर ने इंडस्ट्री में 23 सालों तक राज किया है. एक्ट्रेस ने हिट शोज में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है. राजस्थान के अलवर में जन्मी साक्षी ने अपना करियर साल 2001 में सीरियल 'करम' से शुरू किया था.
2/7

इसके बाद एक्ट्रेस ने धड़कन, संसार और कुटुम्ब जैसे कई सुपरहिट सीरियल्स में काम किया. लेकिन साक्षी तंवर को असली फेम 'बड़े अच्छे लगते हैं' से मिला.
3/7

'बड़े अच्छे लगते हैं' में साक्षी की दमदार एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीता, लेकिन इस शो में एक्ट्रेस ने राम कपूर के साथ 17 मिनट तक लंबा लिपलॉक देकर काफी सनसनी मचा दी थी.
4/7

साक्षी तंवर ने साल 2016 में रिलीज हुई बॉलीवुड की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक 'दंगल' में आमिर खान के साथ एक्टिंग की. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसे रिकॉर्ड बनाए जो आज भी कायम हैं.
5/7

बता दें कि साक्षी 51 साल की उम्र में आजतक कुंवारी हैं, लेकिन इसके बावजूद एक्ट्रेस ने लाइफ को अपनी शर्तों पर जीते हुए 45 साल की उम्र में बेटी को गोद लिया था.
6/7

हाल ही में साक्षी तंवर ने News18 शोशा को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने 2018 में नौ महीने की एक लड़की दित्या तंवर को गोद लिया था. एक्ट्रेस ने कहा कि, 'अपने सपनों को पूरा करने के साथ-साथ वो अपनी बेटी का भी पूरा ख्याल रखती है. सौभाग्य से मेरे लिए, मैं एक नॉर्मल कामकाजी मां नहीं हूं क्योंकि मेरा काम सुबह के 9 से 5 बजे की नौकरी नहीं है.'
7/7

साक्षी तंवर ने कहा कि 'मुझे सुबह उठना, काम पर जाना और शाम को वापस आना नहीं पड़ता है. मैं अपनी जरुरत के अनुसार अपनी शूटिंग की प्लानिंग बना सकती हूं और मैं साल में केवल 50 से 65 दिन ही शूटिंग कर पाती हूं और इसके अलावा मैं अपना पूरा टाइम अपनी बेटी को देती हूं.'
Published at : 16 Jul 2024 04:13 PM (IST)
और देखें






















