एक्सप्लोरर
40+ की महिलाएं रूपाली गांगुली के साड़ी कलेक्शन से लें इंस्पिरेशन, हर फंक्शन में तारीफ पाएंगी
Rupali Ganguly Saree Inspiration: टीवी एक्ट्रेस और अनुपमा शो से घर-घर में मशहूर हुईं रूपाली गांगुली सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग के लिए ही नहीं, बल्कि अपने खूबसूरत साड़ी लुक्स के लिए इंस्पिरेशन है.
रूपाली का साड़ी कलेक्शन ट्रेडिशनल और मॉडर्न टच काबेहतरीन कॉम्बो है, जिसे 40+ महिलाएं आसानी से अपनाकर हर मौके पर ग्लैमरस और ग्रेसफुल लुक पा सकती हैं.
1/8

इस लुक में रूपाली बेहद खूबसूरत और एलीगेंट अंदाज में नजर आ रही हैं. उन्होंने पीले रंग की सिल्क साड़ी पहनी है जिस पर हल्के फूलों की कढ़ाई और बॉर्डर पर खूबसूरत डिजाइन बना हुआ है. लाल पल्लू और बॉर्डर उनकी साड़ी को और भी रॉयल टच दे रहा है. खुले और हल्के कर्ल किए बाल, माथे पर छोटी सी बिंदी, हल्का मेकअप और सोबर ज्वेलरी उनके पूरे लुक को पूरा कर रहीं है.
2/8

इस लुक में रूपाली ने हल्के हरे रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी है जिस पर फूलों की प्रिंटिंग और बॉर्डर पर मिरर वर्क किया गया है, जो लुक को ट्रेंडी टच दे रहा है. इसके साथ मैचिंग ब्लाउज और लंबी जैकेट स्टाइल का श्रग उनकी साड़ी को मॉडर्न ट्विस्ट दे रहा है। खुले बाल, न्यूड मेकअप और स्टेटमेंट ज्वेलरी जैसे बड़े रिंग्स और इयररिंग्स उनके पूरे लुक को पूरा कर रहे है.
Published at : 27 Aug 2025 01:25 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
भोजपुरी सिनेमा
क्रिकेट























