एक्सप्लोरर
पहली मुलाकात में ही सूर्या के दिल पर छा गई थीं ज्योतिका, शादी तक ऐसे पहुंची बात, फिल्मी है कपल की लव स्टोरी
Suriya And Jyothika Love Story: सुपरस्टार सूर्या 23 जुलाई को अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर ने मशहूर एक्ट्रेस ज्योतिका से शादी की थी. आइए आपको आज सूर्या की लव स्टोरी के बारे में बताते हैं.
साउथ के सुपरस्टार सूर्या के लिए 23 जुलाई का दिन बेहद खास होता है. 23 जुलाई को एक्टर अपना जन्मदिन मनाते हैं. उनका जन्म आज ही के दिन साल 1975 में चेन्नई में हुआ था. बता दें कि वे एक्टर शिवकुमार के बेटे हैं. आज एक्टर के जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनकी लव स्टोरी के बारे में बताएंगे.
1/7

गौरतलब है कि सूर्या ने मशहूर एक्ट्रेस ज्योतिका से शादी की थी. साथ काम करने के दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी. आइए जानते है कि दोनों की लव स्टोरी कैसे शुरु हुई थी.
2/7

सूर्या और ज्योतिका ने 'जून आर', 'पेराझगन', 'मायावी', 'पूवेल्लम केट्टुपर', 'उइरिले कलनथाथु', 'काखा काखा' और 'सिलुनु ओरू काधल' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. कपल की साथ में पहली फिल्म 'पूवेल्लम केत्तुप्पर' थीं. शूटिंग के समय ही सूर्या और ज्योतिका पहली बार मिले थे.
Published at : 23 Jul 2024 06:55 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
























