एक्सप्लोरर
घर में सब हैं 'नास्तिक', खुद 'जादू-टोना' वाले धर्म को मानती है इस 'सुपरस्टार' की बेटी
कई बार सेलेब्स कुछ ऐसा खुलासा करते हैं, जिसे सुनने के बाद महसूस होता है कि अरे ये भी होता है. हाल ही में एक एक्ट्रेस ने बताया कि वो किस धर्म को मानती हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके पिता नास्तिक हैं.
साउथ सुपरस्टार की लाडली ने अपने धर्म को लेकर कुछ ऐसा खुलासा किया है, जिसे जानकर आप हैरान ही रह जाएंगे. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके घर में सब नास्तिक हैं.
1/7

ये हसीना कोई और नहीं बल्कि श्रुति हासन हैं, जो अब तक कई इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि उनका जन्म एक नास्तिक परिवार में हुआ था.
2/7

एक्ट्रेस ने कहा था कि उनके पिता कमल हासन और मॉम सागरिका को भगवान पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं था. इस वजह से वो छुपकर चर्च जाती थीं.
3/7

रणबीर अल्लाहबादिय़ा के पॉडकास्ट में श्रुति ने कहा कि वो विक्का धर्म को मानती हैं, जिसमें जादू-टोना होता है.
4/7

एक्ट्रेस कहती हैं कि पीढ़ी दर पीढ़ी उन्हें स्त्री शक्ति ट्रांसफर में विश्वास है, यही वजह है कि वो विक्का और पगनिज्म जैसे प्राकृति-आधारित धर्मों की तरफ खींची चली जाती हैं.
5/7

उन्होंने कहा कि विक्की धर्म में जादू-टोना भी शामिल होता है. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मेरे परिवार की महिला पूर्वजों की परंपरा से मुझे लगता है इसका कोई लेना-देना नहीं है.
6/7

कहीं ना कहीं यही वजह है कि विक्का और पेगन पूजा की ओर मैं बढ़ी. एक ऐसी कहावत है कि हम उन चुड़ैलों की पोतियां हैं, जिन्हें तुम जला नहीं सकते थे.
7/7

इसका मतलब ये है कि सशक्त महिलाओं का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है.
Published at : 11 Jul 2025 05:04 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट

























