एक्सप्लोरर
Bhabi Ji Ghar Par Hain: 'अंगूरी भाभी' से लेकर 'विभूति नारायण' तक, मिलिए शो की स्टारकास्ट के रियल फैमिली मेंबर्स से
शुभांगी अत्रे, रोहिताश्व गौर
1/5

बात आज चर्चित कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hain) की, जो आज भी दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. इस टीवी सीरियल में तिवारी जी से लेकर विभूति भईया और अंगूरी भाभी से लेकर अनीता भाभी का किरदार लोगों को गुदगुदाता है. आज हम आपको इन किरदारों को निभाने वाले स्टार्स शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre), रोहिताश्व गौर (Rohitash Gour), आसिफ शेख (Aasif Sheikh) और सौम्या टंडन (Saumya Tandon) के रियल फैमिली मेंबर्स से आपको मिलवाने वाले हैं.
2/5

शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre): मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे की शादी महज 19 साल की उम्र में साल 2000 में बिजनेसमैन पियूष पूरे से हुई थी. शुभांगी और पियूष की एक बेटी भी है जिसका नाम आशी है.
Published at : 15 Dec 2021 12:54 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
आईपीएल
इंडिया
























