एक्सप्लोरर
Saumya Tandon से लेकर Bharti Singh तक, क्या ये पत्नियां अपने पति से ज्यादा कमाती हैं पैसे, जानिए
सौम्या टंडन
1/5

लोकप्रिय शो ये है मोहब्बतें में नजर आने वाली टेलीविजन की हॉट वैंप अनीता हसनंदानी को रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रति एपिसोड 50 हजार रुपये का भुगतान किया जाता है.
2/5

भारती सिंह ने बतौर कॉमेडिन अपने करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद वह मजेदार शो होस्टिंग के लिए भी जानी गईं और कई मौकों पर तो अपने पति हर्ष के साथ ही शो होस्ट करती नजर आईं. भारती मानती हैं कि उनकी सफलता के पीछे उनके पति हर्ष का हाथ है. हालांकि खबरों की मानें तो भारती अपने पति से कमाई के मामले में बहुत आगे हैं.
Published at : 30 Jun 2021 10:44 PM (IST)
और देखें























