एक्सप्लोरर
Sania Mirza Luxurious Home: क्यों टेनिस स्टार सानिया के दिल के करीब है Dubai वाला आशियाना? तस्वीरों से मिल जाएगा जवाब
सानिया मिर्जा (फाइल फोटो)
1/8

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अपने खेल के साथ साथ लाइफस्टाइल को लेकर भी सुर्खियां बटोरती रहती हैं, कई बार उनकी पार्टी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है तो कई बार घर खरीदने को लेकर वो सुर्खियों में रहती हैं. आज सानिया अपना 35 वां बर्थडे पति शोएब मलिक और बेटे इजहान के साथ मना रही हैं. तो चलिए जानते है आखिरकार सानिया की लाइफस्टाइल कैसी है? और कैसा है उनका दुबई में बसा आलिशान घर ?
2/8

वैसे तो सानिया मिर्जा के पास दुबई और हैदराबाद में आलीशान घर मौजूद है, लेकिन टेनिस स्टार को अपना दुबई वाला घर बेहद पसंद है. सानिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. फैन्स के साथ अक्सर वो अपने खुशनुमा पल शेयर करती हैं. सानिया के दुबई वाले घर की कीमत करोड़ो में है. सानिया ने अपने इस घर को बड़े ही प्यार से सजाया है. इस घऱ में कई बार वो पति शोएब के साथ मस्ती करती हुई दिखाई दी है.
Published at : 15 Nov 2021 07:18 PM (IST)
और देखें
























