एक्सप्लोरर
Chhath Pooja पर इन भोजपुरी अभिनेत्रियों से लें स्टाइल आइडिया और हो जाएं त्योहार के लिए तैयार, देखें तस्वीरें
छठ पूजा
1/8

छठ पूजा की शुरुआत कल से नहाय-खाय के साथ हो जाएगी. कल से शुरू होने वाले इस त्योहार के दूसरे दिन खरना होगा. जैसे कि हर त्योहार के मौके पर महिलाएं ट्रेडिशनल कपड़ों में तैयार होना पसंद करती हैं वैसे ही छठ के मौके पर भी उन्होंने अपनी वॉर्डरोब खगालना शुरू कर दिया होगा. अगर नहीं समझ पा रही कि क्या पहनें तो इन भोजपुरी अभिनेत्रियों से इंस्पिरेशन लें और कुछ ऐसा लुक कैरी करें.
2/8

मोनालिसा का ये लुक छठ पूजा के लिए एकदम परफेक्ट है. ऑरेंज और रेड कांबिनेशन की ये साड़ी फेस्टिवल के लिए परफेक्ट च्वॉइस है.
3/8

रानी चटर्जी का ये लुक खास छठ के मौके पर ही लेने वाला है. पिंक और पर्पल कलर की साड़ी की खूबसूरती को निखार रही है गोल्डन कलर की ज्यूलरी. आप भी ऐसा कुछ चुनें.
4/8

अगर साड़ी पहनने का मन नहीं हो तो संभावना सेठ की तरह इस तरह के सलवाल सूट का भी सेलेक्शन कर सकती हैं. क्रीम कलर के कुर्ते के साथ रेड दुपट्टे का ये कांबिनेशन फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है.
5/8

प्रियंका पंडित के इस लुक से भी पूजा के लिए इंस्पिरेशन ले सकती हैं. इस साड़ी का रंग इसे फेस्टिवल के लिए मुफीद बनाता है. कमर पेटी से उनकी खूबसूरती और बढ़ गई है.
6/8

रेड कलर को पूजा का रंग कहा जाए तो गलत नहीं होगा. मोनालिसा की इस बनारसी साड़ी की तरह आप भी इस बार कुछ ट्रेडिशनल पहन सकती हैं. साथ में गोल्ड ज्यूलरी जरूर पहनें.
7/8

शुभी शर्मा की ये लाल साड़ी और हेवी नेकपीस उनके लुक को और निखार रहा है. साथ में मैचिंग लिप कलर ने ओवरऑल लुक को बढ़ा दिया है.
8/8

अंजना सिंह की तरह फ्रिल लगे पल्लू वाली इस पिंक साड़ी का सेलेक्शन भी कर सकती हैं. बालों में फूल लगाकर आप फेस्टिवल के लिए रेडी हो सकती हैं. साथ में चोकर पहनें तो और सुंदर दिखेंगी.
Published at : 07 Nov 2021 02:40 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
क्रिकेट
इंडिया























