एक्सप्लोरर
Bollywood की इन सास बहुओं के बीच है शानदार बॉन्डिंग, ऐश्वर्या-जया से लेकर प्रियंका-डेनिस तक इस लिस्ट में नाम है शामिल
प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय
1/7

हर सास हमेशा बुरी नहीं होती, हर बहू हमेशा अच्छी नहीं होती, ये रिश्तों की सच्चाई हैं. हर इंसान में कुछ खासियत और कुछ खामियां होता हैं. लेकिन सास बहू का रिश्ता ही ऐसा होता है जिसमें कई बार मनमुटाव देखे जाते हैं. लेकिन अगर हम थोड़ी सी कोशिश करें तो ये रिश्ते मां-बेटी जैसे मधुर भी हो सकते हैं. और ये सब साबित कर दिखाया है बॉलीवुड की कई सास बहुओं की जोड़ियों ने. ऐश्वर्या राय से जया बच्चन, जेनेलिया से वैशाली देशमुख और करीना कपूर शर्मिला टैगोर...ये ऐसी सास बहुओं की जोड़ियां हैं जो एक दूसरे के साथ स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करती हैं.
2/7

बच्चन खानदान की बहु ऐश्वर्या राय और उनकी सास जया बच्चन की जोड़ी इतनी शानदार है दोनों को कई बार एक साथ देखा जाता है. जया बच्चन भी ऐश्वर्या को अपनी बेटी की तरह प्यार करती हैं. दोनों के बीच आज तक अनबन की कोई खबर सामने नहीं आई.
Published at : 20 May 2022 02:55 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
बिहार
विश्व
बॉलीवुड
महाराष्ट्र

























