एक्सप्लोरर
इन फिल्मों में दिखे भाई–बहन के रिश्ते के अनोखे रंग, इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर करें एंजॉय
Rakshabandhan 2025: 9 अगस्त को रक्षाबंधन के खास मौके पर आप इन फिल्मों का जायका लीजिए जहां भाई–बहन के प्यार के सभी पहलुओं को देखा गया. यहां जानिए आप इन्हें किस OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
रक्षाबंधन पर आप अपने घर बैठे सिबलिंग के साथ इन फिल्मों को एंजॉय करना चाहते हैं तो यहां कुछ बेहतरीन ऑप्शन्स हैं, जो भाई-बहन के रिश्ते को खूबसूरती से दिखाती हैं. इन फिल्मों को देखकर आप भाई-बहन के रिश्ते की खूबसूरती को महसूस कर पाएंगे . जानिए किन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हैं अवेलेबल हैं ये फिल्में.
1/7

खट्टी–मीठी नोंकझोंक की नींव पर बना है भाई–बहनों का रिश्ता. कोई अकड़ू,कोई बागी तो कोई अपने सिबलिंग के लिए प्रोटेक्टिव. इस प्यारे से रिश्ते के हर पहलू को ये फिल्में बखूबी दर्शाती है. बॉलीवुड ने कई ऐसी फिल्में बनाई है जिनमें सिबलिंग बॉन्ड के खूबसूरत झलकियां देखने को मिलती है. आप भी जानिए इस लिस्ट में किन फिल्मों का नाम शुमार है.
2/7

'जुग जुग जियो' में कियारा आडवाणी और मनीष पॉल की ऑन केमिस्ट्री ने सभी का दिल जीत लिया था. इस रील लाइफ भाई–बहन की जोड़ी ने फिल्म में बहुत धूम मचाई थी. जहां मनीष के चुलबुले और एनर्जेटिक अंदाज ने सभी को एंटरटेन किया तो वहीं कियारा के शांत और समझदार शख्सियत से दर्शकों ने रिश्तों की गहराई को समझा. दोनों के बीच नोंक–झोंक और बिना कहे एक दूसरे को सपोर्ट करने वाले सीन्स को देखकर ऑडियंस ने जरूर खुद को इस फिल्म से रिलेट किया होगा. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
Published at : 08 Aug 2025 01:22 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
स्पोर्ट्स
विश्व
























