एक्सप्लोरर
न जीतू भईया, न मुन्ना भईया...ये एक्टर है ओटीटी का सबसे महंगा एक्टर, 18 करोड़ लिए थे एक एपिसोड के, जानें कौन हैं वो
OTT High Paid Actor: कोरोना के बाद से ओटीटी की लोकप्रियता ज्यादा हो गई. बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स ओटीटी की तरफ मुड़े. कई चेहरों को पहचान मिली और ओटीटी ने कई एक्टर्स को स्टार बना दिया.
कोरोना के बाद जब थिएटर्स बंद हुए तो लोगों का रुख ओटीटी की तरफ ज्यादा बढ़ा. ओटीटी ने उन लोगों की किस्मत भी बना दी जो बड़े पर्दे पर फ्लॉप हो गए थे. कई सितारों ने ओटीटी पर पहचान बनाई और बड़े पर्दे के सुपरस्टार्स भी ओटीटी की तरफ मुड़े.
1/8

साल 2011 में फिल्म प्यार का पंचनामा से दिव्येंदु शर्मा ने डेब्यू किया था. लेकिन दिव्येंदु को पहचान ओटीटी पर मिली. 'मिर्जापुर' में मुन्ना भईया का रोल निभाकर दिव्येंदु ने खूब पहचान बनाई. इसके बाद उन्होंने कई वेब सीरीज की और आज ओटीटी स्टार हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिव्येंदु वेब सीरीज से पर एपिसोड 5 लाख रुपये तक फीस लेते हैं.
2/8

साल 2013 में 'मुन्ना जज्बाती' से जितेंद्र कुमार ने ओटीटी पर डेब्यू किया था. वो अक्सर टीवीएफ के वीडियोज में नजर आते थे. ओटीटी पर जितेंद्र कुमार छा गए और जीतू भईया बनकर फेमस हुए. 'पंचायत' जैसी सुपरहिट वेब सीरीज करके जितेंद्र कुमार ओटीटी स्टार बन गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जितेंद्र एक एपिसोड के 50 से 80 हजार रुपये फीस के तौर पर लेते हैं.
Published at : 06 May 2024 09:30 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया
























