एक्सप्लोरर
नवंबर के पहले हफ्ते में नेटफ्लिक्स पर खूब मिलेगा एंटरटेनमेंट, रिलीज होंगी क्राइम से लेकर हॉरर फिल्में-सीरीज
Netflix November First Week OTT Release: नवंबर के पहले हफ्ते में नेटफ्लिक्स पर क्राइम, हॉरर, रोमांस और कॉमेडी जैसी कैटेगरी में कई नई फिल्में और वेब सीरीज़ रिलीज होंगी.यहां पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं
नवंबर के पहले हफ्ते में नेटफ्लिक्स अपने दर्शकों के लिए एक्शन, थ्रिलर, हॉरर, क्राइम और रोमांस जैसी स्टाइल की नई फिल्में और वेब सीरीज लेकर आ रहा है. इस महीने की रिलीज़ में ऐसे कंटेंट शामिल हैं जो हर प्रकार के दर्शक के मनोरंजन का ख्याल रखते हैं. चाहे आप रहस्य और थ्रिलर पसंद करते हों या हल्की-फुल्की कॉमेडी और रोमांस, नेटफ्लिक्स इस हफ्ते हर किसी के लिए कुछ न कुछ पेश करने वाला है.
1/7

द बैड गायज: ब्रेकिंग इन- 6 नवंबर को अमेरिका की हाइस्ट कॉमेडी एनिमेटेड सीरीज द बैड गायज: ब्रेकिंग इन रिलीज होगी. यह सीरीज हल्के-फुल्के कॉमिक एलिमेंट्स के साथ एडवेंचर और रोमांच भी देती है.
2/7

ऐज यू स्टुड बाई- साउथ कोरियन क्राइम ड्रामा सीरीज ऐज यू स्टुड बाई 7 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी. इस सीरीज में कॉम्प्लेक्स क्राइम की कहानी और मिस्टीरियस इवेंट की बैकग्राउंड दर्शकों को बांधकर रखेगी.
Published at : 31 Oct 2025 12:38 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड























