एक्सप्लोरर
पंचायत के किरदारों और एक्टर्स की उम्र में है बड़ा अंतर! जानिए कौन सबसे यंग, कौन सबसे सीनियर?
Panchayat Star Cast Age: मोस्ट अवेटेड सीरीज पंचायत का चौथा सीजन आज प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर रही है. जानिए सीरीज के किरदारों में कौन है सबसे यंग और कौन है सबसे सीनियर.
पंचायत के स्टारकास्ट ने अपने गजब एक्टिंग स्किल्स और परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग से ऑडिएंस को खूब इंप्रेस किया है. अब ऑडिएंस इन किरदारों के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहती है. इस स्टोरी में जानिए पंचायत के इन किरदारों की असली उम्र.
1/8

पंचायत के मोस्ट अवेटेड सीजन ने दस्तक दे दी है. 24 जून से ये सीरीज प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर रहा है. इस सीजन की कहानी भी धमाकेदार होने वाली है और पुराने स्टार कास्ट एक बार फिर ऑडिएंस का दिल जीतने को तैयार हैं.
2/8

पंचायत में सचिव अभिषेक त्रिपाठी का किरदार जितेंद्र कुमार निभा रहे हैं. उनका जन्म 1 सितंबर 1990 को राजस्थान के खैरथल में हुआ था. 2025 में उनकी उम्र 35 साल है.
Published at : 24 Jun 2025 11:01 AM (IST)
और देखें
























