एक्सप्लोरर
Gullak से 'पंचायत' तक... अपनी फैमिली के साथ एंजॉय करें ये शानदार वेब सीरीज, ड्रामा और जबरदस्त ट्विस्ट नहीं छोड़ने देंगे सीट
Family Oriented Web Series: अगर आप फैमिली के साथ घर बैठे अच्छे वेब शो देखना चाहते हैं तो ओटोटी र कई शानदार सीरीज अवेलेबल हैं. इन शो के जबरदस्त ड्रामा और ट्विस्ट को आप परिवार के साथ एंजॉय कर सकते हैं.
फैमिली ओरिएंटड वेब सीरीज
1/7

टीवीएफ की 'गुल्लक ' नब्बे के दशके के मिडिल क्लॉस फैमिली की स्टोरी जैसा फील कराती है. इस सीरीज को दर्शकों और क्रिटिक्स का खूब प्यार मिला. इस सीरीज का तीसरा सीजन भी हिट रहा था. वेब शो में गीतांजलि कुलकर्णी, जमील खान, वैभव राज गुप्ता और हर्ष मयार ने अहम रोल प्ले किया है. गुल्लक को कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं. इस फैमिली ओरिएंटेड सीरीज को परिवार सहित ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देखा जा सकता है.
2/7

‘पंचायत’ वेब सीरीज भी फैमिली संग देखने लायक शानदार सीरीज है. इसके दो सीजन काफी हिट रहे थे. वहीं तीसरा सीजन भी जल्द ही आने वाला है. इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, चंदन रॉय और रघुबीर यादव ने अहम रोल प्ले किए हैं. पंचायत 2 ओटीटी की सबसे हिट सीरीज में से एक है और ये फुलेरा के स्थानी लोगों की कहानी दिखाती है. ये सीरीज प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है.
Published at : 10 Aug 2023 12:09 PM (IST)
और देखें

























