एक्सप्लोरर
इन अभिनेत्रियों के लिए धड़क चुका है निक जोनस का दिल, प्रियंका तो जिंदगी में आते ही हमसफर बन गईं
निक जोनास और प्रियंका
1/6

बॉलीवुड से अब इंटरनेशनल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति निक जोनास (Nick Jonas) अक्सर एक दूसरे के प्यार में डूबे रोमांटिक फोटोज शेयर करते नजर आते हैं. दोनों शादी के बाद से ही एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. हालांकि, निक की जिंदगी में प्यार का तराना लेकर आईं देसी गर्ल कोई पहली हसीना नहीं हैं. इनसे पहले कई हसीनाओं के लिए अमेरिकन सिंगर का दिल धड़क चुका है. चलिए जानते हैं कौन है वो...
2/6

मिली सायरस- निक की पहली गर्लफ्रेंड टीवी और फिल्म एक्ट्रेस मिली सायरस (Miley Cyrus) थीं. साल 2006 में दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. हैरानी की बात ये है कि उस समय निक की उम्र केवल 13 साल थी. दोनों की पहली मुलाकात एक चैरिटी इवेंट में हुई थी. दो साल बाद ही मिली से निक का ब्रेकअप हो गया.
Published at : 21 Feb 2022 10:56 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























