एक्सप्लोरर
शीशे के महल जैसा है Nia Sharma का नया घर, मुंबई के इस आलीशान अपार्टमेंट के देखें अंदर के नज़ारे
निया शर्मा
1/6

छोटे पर्दे की एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) के लिए साल 2021 बेहद ख़ास है. असल में इस साल निया शर्मा ने अपने नए घर में प्रवेश किया है. निया पिछले महीने 13 सितंबर 2021 को नए घर में शिफ्ट हुई थीं. निया ने अपने इस आलीशान अपार्टमेंट की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं जो कि काफी वायरल हुईं थीं. आपको बता दें कि निया शर्मा पिछले 11 सालों से ग्लैमर जगत में सक्रिय हैं.
2/6

टीवी सीरियल ‘काली- एक अग्निपरीक्षा’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली निया शर्मा को सही मायनों में पहचान टीवी सीरियल ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ से मिली थी. नए घर के बारे में बात करते हुए निया ने इंटरव्यू में कहा कि, ‘नए घर में शिफ्ट होना फिजिकल चेंज से कहीं ज्यादा एक इमोशनल चेंज होता है’.
Published at : 04 Oct 2021 11:28 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
स्पोर्ट्स
























