एक्सप्लोरर
Munmun Dutta का दिलकश अंदाज हर बार ढाता है कहर, यूं हीं नहीं बबीता जी पर फिदा हैं जेठालाल
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (फोटो - सोशल मीडिया)
1/6

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी यानि मुनमुन दत्ता एक बार फिर सुर्खियों में हैं. जैसे ही सोशल मीडिया पर उनका और राज अनादकट यानि टप्पू का नाम जुड़ा तो ये खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. (फोटो – सोशल मीडिया)
2/6

खैर अब मुनमुन दत्ता और राज अनादकट दोनों ने ही इस पर अपनी अपनी बात कह दी है और इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है. वैसे हम अपनी इस रिपोर्ट में मुनमुन और राज को लेकर बात नहीं करेंगे बल्कि बात होगी बबीता के स्टाइल की. (फोटो – सोशल मीडिया)
Published at : 13 Sep 2021 10:48 PM (IST)
और देखें























