एक्सप्लोरर
Bollywood की इन हसीनाओं के लिए उम्र है सिर्फ एक नंबर, 50 की उम्र में ये एक्ट्रेस देती हैं न्यू कमर्स को मात
माधुरी दीक्षित
1/5

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित 55 साल की हो चुकी हैं. इन दिनों वो डांस दिवाने के शो को जज करते हुए दिखाई दे रही हैं. माधुरी दीक्षित इस उम्र में भी सोशल मीडिया के साथ ही हर जगह छाई रहती हैं. माधुरी अपनी फिटनेस का श्रेय योग और खास डाइट को देती हैं. उनके अनुसार, खुद को फिट रखने के लिए वह अपने रूटीन का सख्ती से पालन करती हैं.
2/5

दिन, महीने और साल भले बीत रहे हों, लेकिन ऐश्वर्या राय के चेहरे का नूर बरकरार है. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की 9 साल की बेटी है. लेकिन आज भी ऐश्वर्या उतनी ही हसीन है जितनी पहले थीं. आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय के 49 साल की हैं.
Published at : 20 May 2022 11:41 PM (IST)
और देखें

























