एक्सप्लोरर
Today's OTT Release: 'इंदौरी इश्क' से लेकर Those Who Wish Me Dead तक, OTT पर आज देखें ये शानदार वेब सीरीज
वेब सीरीज
1/9

10 जून को एमएक्स प्लेयर, नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो और बुक माय शो स्ट्रीम जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ शानदार वेब सीरीज रिलीज होने होने वाली है. दर्शकों को इन वेब सीरीज का लंबे समय से इंतजार है. इन सीरीज को घर बैठे देखा जा सकता है. इन वेब सीरीज की लिस्ट में Indori Ishq, Those Who Wish Me Dead, Workin’ Moms Season 5, The Personal History of David Copperfield, Down to Earth with Zac Efron सहित कई नाम शामिल हैं.
2/9

Camellia Sisters को नेटफ्लिक्स पर वियतनामी में स्ट्रीम किया गया है.
Published at : 10 Jun 2021 02:19 PM (IST)
और देखें

























