एक्सप्लोरर
Ritu Shivpuri Photos: अब इतनी बोल्ड हो गई हैं ‘ओ लाल डुपट्टे वाली’ फेम हीरोइन रितु शिवपुरी, बड़े पर्दे से हैं दूर, जानिए क्या कर रही हैं
O_Lal_Dupatte_Wali_actress_Ritu_Shivpuri_(2)
1/10

साल 1993 में गोविंदा की एक सुपरहिट फिल्म ‘आंखे’ आई थी, ये फिल्म जितनी हिट थी, उतना ही हिट हुआ था इसका एक गाना ‘ओ लाल डुपट्टे वाली अपना नाम तो बता’. ये गाना उस वक्त बच्चे की जुबान पर था, इस गाने में गोविंदा के साथ रितु शिवपुरी हीरोइन थी. ये फिल्म तो जबर्दस्त हिट रही लेकिन इसके बाद रितु शिवपुरी कुछ खास दिखाई नहीं दी. आखिर कहां है रितु शिवपुरी, और आजकल वो क्या कर रही है, चलिए आपको बताते हैं
2/10

‘आंखें’ के बाद फ्लॉप रहीं सारी फिल्में- ऐसा नहीं है कि ‘आंखें’ के बाद रितु शिवपुरी की कोई फिल्म नहीं आई. 90 के दशक में उन्होंने हम सब चोर हैं, आर या पार, लज्जा जैसी कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी कोई फिल्म कमाल नहीं दिखा सकी. आखिरी बार साल 2006 में वो पंजाबी फिल्म ‘इक जिंद इक जान’ में दिखाई दी थीं.
Published at : 29 Jun 2021 09:25 AM (IST)
Tags :
Ritu Shivpuriऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
विश्व
बॉलीवुड

























