एक्सप्लोरर
'DDLJ' में काजोल की बहन बनी छुटकी काफी बदल गई हैं, बदले लुक को देख फैंस ने दी वजन बढ़ाने की नसीहत
पूजा रूपारेल
1/7

जब भी एक परिवार साथ बैठकर पारिवारिक फिल्म देखने का मन बनता है, तो उसके ज़हन में 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' (Dilwale Dulhaniyan Le Jayenge) का नाम तो जरूर याद आता है. फिल्म से जुड़ा हर किरदार लोगों को याद है, चाहे वो राज हो या सिमरन, बाबू जी हों या छुटकी और जब छुटकी के नाम का जिक्र हो ही चुका है, तो सोचा क्यों ना आपको उस नन्ही छुटकी से रूबरू करवा दें.
2/7

वो छोटी सी छुटकी अब काफी बदल गई है. दो चोटी, आखों में चश्मा लगाने वाली वो लड़की अब बहुत स्टाइलिश हो गई है, जी हां इंस्टाग्राम पर छुटकी यानी राजेश्वरी उर्फ पूजा रूपारेल (Pooja Ruparel) की काफी फैन फॉलोइंग है, लोग उनसे जुड़े रहना पसंद करते हैं, उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होती रहती है.
Published at : 31 Dec 2021 02:49 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
























