एक्सप्लोरर
Priyanka Chopra And Citadel Wrap: लंदन में शूटिंग के दिनों को याद कर लिखा पोस्ट, काफी मुश्किल भरा रहा पूरा साल, चोटिल भी हुई थी देसी गर्ल
प्रियंका चोपड़ा-सिटाडेल रैप अप (फाइल फोटो)
1/7

Priyanka Chopra And Citadel Wrap: प्रियंका चोपड़ा ने ऑफिशियली अपनी हॉलीवुड वेब सिरीज सिटाडेल (Citadel) की शूटिंग खत्म कर ली है. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दी. एक्ट्रेस ने अपने इस प्रोजेक्ट को कोविड महामारी के दौरान का सबसे इंटेंस काम बताया है. प्रियंका (Priyanka Chopra) ने इस दौरान कुछ BTS तस्वीरें भी शेयर की है, जिसमें रिचर्ड मैडेन (Richard Madden) और फिल्म के क्रू मेंबर्स नजर आ रहे हैं.
2/7

आप इन तस्वीरों को देख कर अंदाजा लगा सकते है कि प्रियंका ने इस सिटाडेल के लिए कितना इंटेंस काम किया है.
Published at : 12 Dec 2021 09:50 AM (IST)
और देखें

























