एक्सप्लोरर
कभी बेचे केले...फिर लगाया कुर्ता पायजामा का स्टॉल, ऐसे स्लम एरिया से निकलकर सोशल मीडिया स्टार बना ये लड़का
Adnaan Shaikh Succes Story:आज एक ऐसे ही आम से लड़के की सक्सेस स्टोरी आपको बताएंगे जिसने मुंबई की स्लम से सोशल मीडिया सेंसेशन बनने तक की कामयाब जर्नी पूरी की है.
सोशल मीडिया ने ना सिर्फ लोगों को अच्छी कमाई का बेहतर जरिया दिया है बल्कि बहुत से आम लोगों को स्टार बनने का मौका भी दिया है. अपने टैलेंट के दम पर कई सोशल मीडिया स्टार्स ने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है. इनमें से एक अदनान शेख भी हैं. जानिए कैसे वो झुग्गी-झोपड़ी से निलकर स्टार बन गए.
1/8

बात कर रहे हैं Team 07 के जाने पहचाने चेहरे अदनान शेख की. अदनान आज के दौर के बड़े सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स में शुमार हैं. खास खबर ये है कि वो बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन में घर के अंदर धमाल मचाते दिख सकते हैं.
2/8

हालांकि अभी अदनान के नाम की ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है लेकिन उनकी घर में एंट्री तय मानी जा रही है. मुंबई की सबसे बड़ी स्लम धारावी में रहने वाले एक लड़के का बिग बॉस तक का ये सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था. अदनान Team 07 का हिस्सा थे और अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर वीडियोज बनाते थे.
Published at : 09 Jun 2024 06:00 PM (IST)
और देखें























