एक्सप्लोरर
ईयर एंडर 2025: आर्यन खान से टिस्का चोपड़ा तक, इस साल पर्दे के पीछे उभरे नए डायरेक्टर्स
Year Ender 2025: इस साल कई नए डायरेक्टर्स ने अपने अनोखे विजन के साथ पर्दे पर कदम रखा और इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई. आइए जानते हैं इस साल डेब्यू करने वाले इन डायरेक्टर्स के बारे में.
साल 2025 सिनेमा के लिए नए टैलेंट और नई सोच लेकर आया. इस साल कई नए निर्देशकों ने अपने अनोखे विज़न के साथ पर्दे पर कदम रखा. इनमें कुछ चेहरे फिल्म इंडस्ट्री से बिल्कुल नए थे, तो कुछ पहले से ही इस दुनिया से जुड़े होने के बावजूद निर्देशन में अपनी नई पारी की शुरुआत करते नजर आए. आइए जानते हैं 2025 में डेब्यू करने वाले इन निर्देशकों के बारे में.
1/10

सोनू सूद ने साल की शुरुआत में फिल्म ‘फतेह’ के साथ निर्देशन की दुनिया में कदम रखा. यह फिल्म एक एक्स एजेंट की कहानी दिखाती है, जो अपनी शांत जिंदगी छोड़कर पूरे साइबर माफिया सिंडिकेट के खिलाफ जंग छेड़ देता है. फिल्म में सोनू सूद खुद लीड रोल में नजर आए, वहीं जैकलीन फर्नांडिस भी अहम भूमिका में थीं. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई.
2/10

बोमन ईरानी की डेब्यू डायरेक्टोरियल फिल्म ‘द मेहता बॉयज़’ में पिता-बेटे के रिश्ते की उस गहराई को दिखाया गया है, जिसे अक्सर सिनेमा में कम छुआ जाता है. इस फिल्म में बोमन ईरानी के साथ अविनाश तिवारी अहम भूमिका में नजर आए. फिल्म ने ओटीटी पर दुनियाभर में रिलीज होने से पहले कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स का रुख किया, जिनमें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया, शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल और इंडियन फिल्म फेस्टिवल बर्लिन शामिल हैं. रिलीज के बाद फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला.
Published at : 22 Dec 2025 02:24 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट

























