एक्सप्लोरर
'कातिल हो तुम'...अपने रिश्तेदार की पार्टी में इस एक्टर पर बिफर उठे थे शोमैन राज कपूर...क्यों खो बैठे थे आपा?
Raj Kapoor Kissa: आज एक बार फिर हम आपके लिए हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार राज कपूर से जुड़ा एक चौंका देने वाला किस्सा लेकर आए हैं. जो आपने आज से पहले शायद कभी नहीं सुना होगा.
राज कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में शोमैन के नाम से जाना जाता है. अपनी शानदार एक्टिंग के अलावा वो एक बेहतरीन निर्माता-निर्देशक के तौर पर भी पहचान रखते थे. साथ ही वो अपनी दोस्ती के लिए भी जाने जाते थे, और किसी से गुस्सा हो जाएं तो दुश्मनी भी जमकर निभाते थे. ऐसे में हम आपके लिए उनकी दुश्मनी से जुड़ा ही एक किस्सा लाए हैं.
1/7

यहां हम बात कर रहे हैं राज कपूर और फिल्म एक्टर राजकुमार के बीच की तनातनी की. जो उस दौरान फिल्म जगत में खासी चर्चा का सबब बनती रहती थी. दोनों के बीच की खींचतान कई बार काफी ज्यादा हो जाती थी, एक बार पार्टी के दौरान राज कपूर ने राजकुमार को खूनी तक कह दिया था. आखिर क्या है ये किस्सा आज आपको बताते हैं.
2/7

दरअसल प्रेम चोपड़ा की शादी के दौरान दोनों ही स्टार एक दूसरे के आमने सामने आ गए थे. अपने रिश्तेदार की शादी में राजकुमार को देखकर राज कपूर की भौंहें तन गई थीं. इस बीच दोनों के बीच तनातनी काफी बढ़ गई. पार्टी के दौरान सब लोग जाम छलका रहे थे कि अचानक दोनों स्टार्स के बीच तू-तू मैं-मैं से पूरा माहौल ही बदल गया.
3/7

प्रेम चोपड़ा की इस पार्टी में तमाम फिल्मी सितारे भी मौजूद थे. इस दौरान शराब के नशे में राज कपूर और राजकुमार दोनों ही एक दूसरे से भिड़ गए. राज कपूर ने राजकुमार के पास जाकर कहा था कि तू खूनी है, एक हत्यारा है.
4/7

राज कपूर के इस तीखे आरोप पर राजकुमार भी आग बबूला हो गए थे. इसके बाद दोनों के बीच जमकर बहस होने लगी. राजकुमार ने इसके जवाब में कहा था कि बेशक मैं हत्यारा हूं, लेकिन तुम्हारे पास कभी काम मांगने नहीं आया, बल्कि तुम ही मेरे पास काम के लिए आए थे.
5/7

दरअसल जिस घटना का जिक्र राज कपूर ने अपने आरोप में किया था वो राजकुमार की बीती जिंदगी का हिस्सा थी. दरअसल फिल्मों में आने से पहले राजकुमार पुलिस में सब इन्स्पेक्टर थे. इसी दौरान उनका नाम एक मर्डर केस में आरोपी के तौर पर आया था.
6/7

हालांकि कभी उनपर दोष साबित नहीं हुआ था. इसी केस की वजह से उन्होंने पुलिस की नौकरी छोड़ दी थी और फिल्मों में करियर बनाने आ गए थे.
7/7

वहीं दोनों के बीच दुश्मनी की शुरुआत की बात करें तो ये उस वक्त शुरू हुई जब राजकुमार ने राज कपूर की फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ में जादूगर का किरदार निभाने से मना कर दिया था. उन्होंने कहा था कि वो सिर्फ सोलो किरदार करते हैं. उनकी तुलना धर्मेंद्र, मनोज कुमार से नहीं की जा सकती. इसके बाद से ही राज कपूर के मन में राजकुमार के लिए खटास आ गई थी.
Published at : 15 Mar 2024 04:50 PM (IST)
और देखें
























