एक्सप्लोरर
कभी माधुरी संग रहा था 36 का आंकड़ा, फिर सनी देओल की एक्ट्रेस को लोग बुलाते थे भूत-राक्षस, पहचाना?
Bollywood Kissa: आज हम एक बार फिर आपके लिए 80-90 के दशक की एक पॉपुलर हसीना का दिलचस्प किस्सा लेकर आए हैं. जिनका धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के साथ काफी विवाद रहा था.
हम बात कर रहे हैं सनी देओल जैसे सुपरस्टार के साथ कई हिट फिल्में देने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि की. जो आज भले ही हिंदी सिनेमा से दूर हो, लेकिन उस दौर में उनकी खूबसूरती के काफी चर्चे होते थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त पर इस हसीना को एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित से जलन होने लगी थी. जिसकी वजह से दोनों काफी विवाद रहा था. जानिए क्या है वजह.....
1/7

दअसल 80-90 के दशक में मीनाक्षी शेषाद्रि और माधुरी दीक्षित दोनों का ही करियर टॉप पर था. हर कोई इनकी एक्टिंग और अदाओं पर फिदा था. इन दोनों एक्ट्रेस ने एकसाथ कई फिल्मों में साथ काम भी किया.
2/7

लेकिन फिर टीनू आनंद की फिल्म ‘शिनाख्त’ के दौरान दोनों के बीच तकरार हो गई. हुआ यूं था कि इस फिल्म मीनाक्षी को सेकेंज लीड और माधुरी को फर्स्ट लीड का रोल ऑफर किया गया. बस इसी बात से दामिनी एक्ट्रेस बुरी तरह से खफा हो गई.
Published at : 10 Aug 2024 03:16 PM (IST)
और देखें

























