एक्सप्लोरर
आमिर खान के एक मजाक से टूट गई थी ये सुपरहिट जोड़ी, क्यों इस हसीना ने एक्टर के साथ काम ना करने की खाई थी कसम ?
Kissa: बॉलीवुड की सुपरहिट स्क्रीन कपल्स में कई एक्टर और एक्ट्रेस के नाम शुमार हैं. इन सुपरहिट जोड़ियों की इतनी बड़ी फैन फॉलोइंग होती थी कि किसी भी फिल्म को ये अपने दम पर हिट या बंपर हिट बना देते थे.
आमिर खान और जूही चावला को एक वक्त पर बंपर हिट की गारंटी माना जाता था. दोनों ने कई हिट फिल्में दीं और दर्शक इस स्क्रीन कपल को बेहद पसंद भी करते थे. लेकिन एक भद्दे मजाक की वजह से ना सिर्फ ये स्क्रीन जोड़ी टूट गई बल्कि दोनों ने पांच साल के लंबे वक्त तक एक दूसरे से बात भी नहीं की थी. ऐसा क्यों हुआ था, आज आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे.
1/6

90 के दशक में जूही चावला ना सिर्फ बेहद कामयाब एक्ट्रेसेज में गिनी जाती थीं बल्कि उनके एक बड़ी फैन फॉलोइंग भी मौजूद थी. जूही चावला को फिल्म ‘कयामत से कयामत’ तक के जरिए इंडस्ट्री में ब्रेक मिला और वो रातोंरात एक सुपरस्टार बन गईं.
2/6

ये आमिर और जूही की एक साथ पहली फिल्म थी और इसने ऐतिहासिक कामयाबी हासिल की थी. इसके बाद दोनों ने साथ मिलकर फिल्म ‘हम हैं राही प्यार के’, ‘दौलत की जंग’, ‘आतंक ही आतंक’ और ‘इश्क’ जैसी सुपरहिट फिल्में दीं.
3/6

दोनों सिर्फ स्क्रीन पर ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी काफी अच्छे दोस्त माने जाते थे. लेकिन एक भद्दे प्रैंक की वजह से इस जोड़ी में दरार आ गई थी.
4/6

दरअसल फिल्म ‘तुम मेरे हो’ की शूटिंग के दौरान आमिर खान ने मजाक मजाक में जूही के हाथ में सांप पकड़ा दिया जिससे वो बेहद डर गई थीं. आमिर की इस हरकत से जूही इतनी परेशान हो गई थीं कि सेट छोड़कर जाना चाहती थीं.
5/6

इस प्रैंक के बाद जूही ने आमिर खान से बात करना ही बंद कर दिया था जबकि दोनों उस वक्त फिल्म इश्क की शूटिंग कर रहे थे. आमिर भी यहीं नहीं माने और ‘इश्क’ की शूटिंग के दौरान भी उन्होंने जूही के साथ एक भद्दा मजाक किया जिसके बाद दोनों के बीच का रिश्ता खत्म ही हो गया.
6/6

इसके बाद जूही चावला ने करीब पांच साल तक आमिर खान से बात तक नहीं की. वो आमिर खान से इस कदर हुस्सा थीं कि उन्होंने उनके साथ आगे फिल्मों में काम करने से ही इनकार कर दिया था. खास बात ये कि राजा हिंदुस्तानी के मेकर्स जूही को फिल्म के लीड किरदार में लेना चाहते थे लेकिन जूही ने आमिर के साथ काम करने से इनकार कर दिया था.
Published at : 29 Mar 2024 08:38 PM (IST)
और देखें

























