एक्सप्लोरर
'वीराना' में सबको डराने वाले इस एक्टर ने किया सी ग्रेड से लेकर शाहरुख-आमिर की फिल्मों में काम, जानें कैसा रहा उनका सफर
Rajesh Vivek Upadhyay Movie List: 80 के दौर में बॉलीवुड एक्टर राजेश विवेक उपाध्याय ने कई सारी डरावनी फिल्मों में काम किया. बाद में सी इन्होंने शाहरुख-आमिर की बड़ी फिल्मों में भी काम किया है.
राजेश विवेक उपाध्याय की फिल्में
1/8

90 के दशक में फिल्म वीराना आई थी जिसे देखकर उस दौर का शायद ही कोई बच्चा ना डरा हो. उस एक्टर ने फिल्म में तांत्रिक का रोल किया था और वो किरदार हमेशा के लिए यादगार बन गया. लोगों ने उनके काम को खूब पसंद भी किया था.
2/8

80 के दशक में कई सारे ऐसे एक्टर्स ने बॉलीवुड में एंट्री ली थी जिनके छोटे रोल ने बड़ा असर छोड़ा. उन एक्टर्स में से एक राजेश विवेर उपाध्याय थे. साल 2016 में उनका निधन हार्ट अटैक से हो गया था लेकिन फिल्मों के जरिए वो हमेशा फैंस के बीच होंगे.
Published at : 30 Jan 2024 10:00 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट























