एक्सप्लोरर
Pataudi Palace: लंच में मूली के पराठे बनाने के लिए खेतों से मूली तोड़ने निकले नन्हे Taimur, देखें टिम की क्यूट तस्वीरें
Taimur Photos: तैमूर खुद खेतों में जाकर ताजा-ताजा मूली तोड़कर लाए हैं. लंच की पूरी जिम्मेदारी इन नन्हें हाथों को सौप दी गईं थी.
तैमूर अली खान
1/7

देखिए तो किस तरह करीना कपूर के लाडले चिराग तैमूर अली खान पटौदी पैलेस में खेतों के बीच घूमते नजर आ रहे हैं.
2/7

आज तैमूर खुद खेतों में जाकर ताजा-ताजा मूली तोड़कर लाए हैं. आज लंच की पूरी जिम्मेदारी इन नन्हे हाथों को सौप दी गईं थी.
3/7

तैमूर की क्यूट तस्वीरों को शेयर करते हुए करीना कपूर खान ने कैप्शन में लिखा, 'गरम-गरम मूली के पराठे विद घी फॉर लंच..."
4/7

इन दिनों करीना कपूर खान अपने पूरे परिवार के साथ पटौदी पैलेस छुट्टियां मनाने निकली है.
5/7

पटौदी पैलेस में खूबसूरत लम्हें बिताते हुए सैफ अपने लाडलो पर प्यार लुटाते दिखाई दे रहे हैं.
6/7

करीना कपूर खान को जैसे ही अपने बिजी शेड्यूल से वक्त मिलता है वह अपने परिवार के साथ सुकून भरे पल बिताने छुट्टियों पर निकल पड़ती हैं.इस बार करीना कपूर खान ने छुट्टियों के लिए पटौदी पैलेस को चुना.
7/7

पटौदी पैलेस में आने के बाद सैफ के सामने उनके बचपन की यादें आ जाती हैं, जिन्हें वो फिर एक बार अपने लाडलो के साथ जीते नजर आ रहे हैं.
Published at : 30 Aug 2022 02:22 PM (IST)
और देखें























