एक्सप्लोरर
34 लाख की ‘राम मंदिर’ से डायमंड वॉच तक, इन महंगी घड़ियों के मालिक हैं सलमान खान, कीमत जानकर लगेगा झटका
Salman Khan Expensive Watch Collection: इस रिपोर्ट में हम आपको बॉलीवुड के सिकंदर यानि सलमान खान की महंगी घड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं. जिनकी कीमत जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.
Salman Khan 7 Expensive Watches: सलमान खान इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में हैं. लेकिन हाल ही में जब वो एक इवेंट में पहुंचे तो उनकी हाथ में राम मंदिर वाली स्पेशल वॉच बंधी नजर आई. जो अब फैंस को ध्यान खींच रही है. खबरों के अनुसार इसकी कीमत करीब 34 लाख रुपए है. एक्ट की ये पहली महंगी घड़ी नहीं है बल्कि उनकी कलेक्शन में कई एक्सपेंसिव वॉच शामिल है. नीचे देखिए लिस्ट....
1/7

सबसे पहले बात करते हैं सलमान खान की राम मंदिर वाली घड़ी की. ये भगवा रंग के स्ट्रैप से डिजाइन की गई है. जो जैकब एंड कंपनी के ब्रांड की है. इसमें भगवान राम, हनुमान और राम मंदिर बने हुए हैं. साइट के अनुसार इसकी कीमत 34 लाख रुपए है.
2/7

सलमान खान के पास एक पाटेक फिलिप एक्वानॉट लूस रेनबो वॉच भी है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इसके डायल में 130 कट डायमंड्स, रोज गोल्ड केस है और कुछ नीलम भी इसमें जड़े हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत 23 करोड़ रुएप है.
Published at : 27 Mar 2025 05:13 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट























