एक्सप्लोरर
Sholay Completes 49 Years: 'शोले' के लिए अमिताभ-धर्मेंद्र ने ली थी तगड़ी फीस, बाकी स्टार्स को मिली रकम भी जानें
Sholay Completes 49 Years: हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक फिल्म 'शोले' ने अपने 49 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर चलिए आपको 'शोले' की कास्ट को मिली फीस के बारे में बताते हैं.
15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई फिल्म 'शोले' हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है. रमेश सिप्पी के डायरेक्शन में बनी शोले ने अपनी रिलीज के 49 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर हम आपको 'शोले' में काम करने वाले सितारों को फिल्म के लिए मिली फीस के बारे में बता रहे हैं. बता दें कि नीचे बताई जा रही फीस विभिन्न रिपोर्ट्स पर आधारित है.
1/8

अमिताभ बच्चन- 'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन ने 'शोले' में 'जय' का किरदरा निभाया था. बिग बी को शोले के लिए 1 लाख रुपये फीस मिली थी.
2/8

धर्मेंद्र- दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने 'शोले में 'वीरु' का किरदार निभाया था. इस रोल के लिए धर्मेंद्र को डेढ़ लाख रुपये मिले थे.
3/8

असरानी- बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर असरानी 'शोले' में अंग्रेजों के जमाने के जेलर बनकर छा गए थे. उन्हें इस रोल के लिए 15 हजार रुपये फीस मिली थी.
4/8

जया बच्चन- दिग्गज अदाकारा जया बच्चन भी 'शोले' जैसी आइकॉनिक फिल्म का हिस्सा थीं. उन्हें मेकर्स ने 35 हजार रूपये फीस दी थी.
5/8

संजीव कुमार- दिवंगत एक्टर संजीव कुमार को उनके 'ठाकुर' के रोल के लिए मेकर्स ने 1,25,000 रुपये फीस दी थी.
6/8

हेमा मालिनी- हिंदी सिनेमा की 'ड्रीम गर्ल' यानी कि हेमा मालिनी 'बसंती' के रोल में छा गई थीं. हेमा की फीस 75 हजार रुपये
7/8

अमजद खान- अमजद खान को 'शोले' के लिए 50 हजार रुपये दिए गए थे. उन्होंने शोले में 'गब्बर सिंह' का आइकॉनिक रोल प्ले किया था.
8/8

विजु खोटे- विजु खोटे ने शोल में 'कालिया' नाम का किरदारा निभाया था. उन्हें इस रोल के लिए 2500 रुपये मिले थे.
Published at : 15 Aug 2024 02:34 PM (IST)
और देखें






















