एक्सप्लोरर
शिल्पा शेट्टी की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें: 50 की उम्र में भी 25 की लगती है ये हसीना
Shilpa Shetty: बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी 50 की उम्र मे भी अपनी खूबसूरती और स्टाइल से सबको पीछे छोड़ देती हैं. उनकी पर्सनैलिटी और ग्लोइंग स्किन देखकर लगता है की आज भी वह 25 साल की है.
शिल्पा शेट्टी न सिर्फ फिल्मों में बल्कि फिटनेस और योगा के लिए भी जानी जाती हैं. यही वजह है कि उनकी बॉडी टोन और हेल्दी लाइफस्टाइल उन्हें हमेशा यंग और एनर्जेटिक बनाए रखती है. उनकी 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें इस बात का सबूत हैं कि उम्र सिर्फ एक नंबर है. चाहे वह रेड कार्पेट इवेंट हो, कैजुअल आउटिंग हो या फिर ट्रेडिशनल लुक, शिल्पा हर अंदाज़ में गज़ब लगती हैं. यही वजह है कि फैंस उन्हें टाइमलेस ब्यूटी कहते हैं.
1/10

शिल्पा शेट्टी के इस लुक मे वे एक माज़ा का बोतल लग रहीं हैं. उन्होंने येलो शेड का पैंटसूट पहना है, जिसमें ब्लेज़र और मैचिंग पैंट्स शामिल हैं. यह एक मोनोक्रोम लुक दे रहा है. उनके खुले बाल, न्यूड मेकअप, सिंपल ज्वेलरी और घड़ी के साथ यह आउटफिट एक मॉडर्न, क्लासी और पावरफुल वाइब दे रहा है.
2/10

इस लुक में शिल्पा बेहद ट्रेडिशनल अंदाज़ मे दिखाई दे रहा है. उन्होंने डार्क रेड रंग का शानदार ड्रेप-स्टाइल आउटफिट पहना है, जिस पर गोल्डन कढ़ाई और डिटेलिंग की गई है. उनके ब्लाउज़ पर किए गए बारीक काम और दुपट्टे जैसी पल्लू स्टाइलिंग इस ड्रेस को थोड़ा अलग लुक दे रही है. खुले, वेवी बाल और हल्के ग्लैम मेकअप के साथ माथे पर छोटा सा मांगटीका उनके लुक में ट्रेडिशनल चार्म ऐड कर रहा है. हाथों में चूड़ियां और अंगूठियां उनके इंडियन एथनिक लुक को पूरा कर रही हैं.
Published at : 28 Aug 2025 12:57 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
























